उत्तर प्रदेशराज्य

बहुत दुख की बात है कि केंद्र सरकार को अपने मित्रों की पड़ी है पर किसानों की कोई परवाह नहीं है: लोकदल

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने किसानों पर हो रहे अत्याचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसानो पर हो रहे अत्याचार को देख कर दिल दुखता है। यह देश जहां किसानों का सम्मान होता था तो आज उन्हें लाठी, डंडों , आसू गैस, कटीले तारो,और बंदूक की गोलियों का अपने हक के लड़ाई के लिए सामना करना पड़ रहा है। यह देश अन्नदाता का कहा जाता था लेकिन आज सरकार किसानों पर सबसे ज्यादा जुल्म कर रही है।एक समय में किसान पर कोई बात आ जाये तो सरकारे इधर से उधर हो जाती थी, पर आज ऐसी तानाशाह सरकार है कि पिछले आंदोलन में 700 किसानों की जान गई। सरकार ने किसानों से वादा किया पर वादा पूरा नहीं किया।
पुनः सरकार जिस हिसाब से गोलियाँ चला रही है, आंसू गैस छोड़ रही है, काँटे, कीले, बैरिकेड लगा रही है, इससे साफ़ है की सरकार को किसान की जान की कोई परवाह नहीं है। बहुत दुख की बात है कि सरकार को अपने मित्रों की पड़ी है पर किसानों की कोई परवाह नहीं है। लोकदल की मांग किसानों की मांग।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------