Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई और आई आई एल हैदराबाद के मध्य महत्वपूर्ण बैठक हुई 

बरेली , 25 जुलाई। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के बीच विगत दिवस महत्वपूर्ण बैठक हुयी जिसमें भविष्य में इंटरनशिप तथा पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप सहयोग को और आगे बढाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुयी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त तथा इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के मेनेजिंग डायरेक्टर डा. के आनन्द कुमार सहित संस्थान के सभी संयुक्त निदेशकगण विभागाध्यक्ष तथा इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदाबाद के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आईवीआरआई एवं इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, संबंध/ सहयोग को और आगे बड़ाने जा रहे है जिससे न केवल संस्थान की छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी अपितु पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप को बढ़ावा मिलेगा तथा गुणवत्ता नियंत्रण तथा शोध एवं डायग्नोसिस पर ज्यादा कार्य किया जा सकेगा।
डा. दत्त ने आगे बताया कि संस्थान 90 से अधिक विषयों डिप्लोमा, सार्टिफिकेट तथा वोकेशनल कोर्स करा रहा है इसके अतिरिक्त संस्थान में बी.टैक बायोटेक, बायोइन्फारमेशन आदि विषयो में पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि देश में होने वाले आउटब्रेक को संस्थान के पशु रोग अनुसंधान एवं निदान केन्द्र्, (कैडराड) द्वारा जाकर अटैण्ड किया जाता है इसक साथ ही  आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जाते हैं। इसी प्रकार वन्य प्राणी केन्द्र द्वारा देश के समस्त जू, सफारी तथा चिड़ियाघरो को आवश्यक दिशा-निर्देश समय-समय पर दिये जाते हैं।
संस्थान का मानकीकरण विभाग टीकों की गुणवत्ता जाँच करता है चाहे हो देश में विकसित हो या विदेश में। यह विभाग गुणवत्ता जाँच के साथ-साथ वैक्सीन निमार्ण भी करता है। डा. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि संस्थान ने पशु की वृंदावनी नस्ल, सूकर की लैण्डली तथा बकरी की चैगरखा प्रजाति विकसित की है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक ने बंग्लूरू परिसर द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों के बारे में भी बताया।
  इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के मेनेजिंग डायरेक्टर डा. के आनन्द कुमार ने आईवीआरआई द्वारा महत्वपूर्ण पशु रोगों के उन्मूलन के लिए आभार वयक्त करते हुये कहा कि यह संस्थान निरंतर प्रगति कर रहा है इस संस्थान से हम काफी समय से जुड़े हैं इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) भारत में पशु चिकित्सा और मानव जैविक उत्पादों के क्षेत्र में अग्रणी है। यह 150 से अधिक उत्पाद बनाती है। हमारी कम्पनी ने बहुत संस्थानों के साथ सहयोग/सम्बन्ध स्थापित किये हैं इसी कड़ी में आज भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के साथ परस्पर सहयोग पर महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है।
इस अवसर पर संस्थान के आईटीएमयू प्रभारी डा. बबलू कुमार ने आईवीआरआई द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की इसके अतिरिक्त संस्थान के बंग्लूरू कैम्पस के डा. सुरेश ने एफएमडी तथा डा. मधुसूदन होसमानी ने बंग्लूरू कैम्पस में बीएसएल-3 लैब परियोजना के निमार्ण के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम  का संचालन प्रभारी, पीएमई सेल डा. समीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के संयुक्त निदेशक (शोध) डा. एस.के. सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक, कैडराड डा. सोहनी  डे, बंग्लूरू परिसर के संयुक्त निदेशक डा. पल्लव चैधरी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के उपाध्यक्ष डा. संतोष बालासाहेब गडाचे तथा गुणवत्ता नियंत्रक के महाप्रबन्धक डा. करनती श्रीनिवास उपस्थित रहे।            बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट