Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

भेड़ पालन को लेकर आईवीआरआई की पहल : चार गांवों में टीकाकरण और पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बरेली, 18 जून। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा संचालित “फॉर्मर फर्स्ट” परियोजना के तहत भेड़ों में पीपीआर (PPR) रोग से बचाव हेतु व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. अश्वनी कुमार पाण्डेय ने किया, जिनके साथ सह-अन्वेषक डॉ. अखिलेश कुमार तथा मझगवां ब्लॉक के वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. नरेश चंद्र शर्मा भी सम्मिलित थे।

यह कार्यक्रम जिले के चार प्रमुख गांवों — रूखड़ा, बसंतपुर, बड़ागांव तथा रामनगर में आयोजित किया गया, जहां कुल 930 भेड़ों का पीपीआर टीकाकरण किया गया। इनमें रूखड़ा में 300, बसंतपुर में 290, बड़ागांव में 135 और रामनगर में 205 भेड़ें शामिल रहीं।

टीकाकरण के साथ-साथ पशु स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा भेड़ों एवं अन्य पशुओं में विभिन्न रोगों की जांच की गई और मौके पर ही उपचार प्रदान किया गया। पशुपालकों को आवश्यक औषधियों का वितरण भी निःशुल्क किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अश्वनी कुमार पाण्डेय ने उपस्थित पशुपालकों को बरसात के मौसम में भेड़ पालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे पशुओं को मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फील्ड असिस्टेंट श्री सूर्य प्रताप सिंह एवं श्री कमल दत्त शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह पहल संस्थान की ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन स्वास्थ्य संवर्धन और वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट