आई.वी.आर.आई. ऑफिसर्स लेडीज़ क्लब ने कुष्ठ आश्रम में किया सेवा कार्य
बरेली,29 अगस्त। आई.वी.आर.आई. ऑफिसर्स लेडीज़ क्लब की सदस्यों ने कल कुष्ठ आश्रम का दौरा किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से आश्रम के निवासियों को मेडिकल किट तथा खाद्य सामग्री जैसे फल आदि वितरित किए गए।
यह सेवा कार्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानवीय संवेदना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। क्लब की इस पहल ने सेवा, सहयोग और करुणा का संदेश दिया।

इस दौरान क्लब की अध्यक्षा डॉ. सुनीता दत्त, श्रीमती गीता सिंह, सचिव श्रीमती श्वेता सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती अंकिता उमराव, श्रीमती अर्चना कौशल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
