उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का आयोजन 

बरेली,02अगस्त। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देशभर के 9,70,33,502 किसानों के खातों में 20वीं किस्त की राशि स्थानांतरित की। यह कार्यक्रम संस्थान के इज्जतनगर परिसर मुक्तेश्वर, पालमपुर, कोलकाता तथा बंगलुरु  में भी आयोजित किया गया जिसमें बड़चड़  कर  किसानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों  तथा बरेली जनपद के 581 किसानों ने अपनी सहभागिता की । इस अवसर पर राज्य कृषि विभाग द्वारा प्रगतिशील किसान एवं महिला किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।  विशिष्ट अतिथियों में माननीय श्री बहोरन लाल मौर्य, सदस्य, विधान परिषद, बरेली; माननीया श्रीमती रश्मि पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, बरेली; माननीया श्रीमती श्रुति गंगवार, अध्यक्ष, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, बरेली तथा माननीय डॉ  डी. सी. वर्मा, विधायक, मीरगंज शामिल हुए।
सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री छत्रपाल गंगवार, सांसद, लोकसभा, बरेली ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  की चर्चा की तथा  किसानों से आग्रह किया कि वे फार्मर रजिस्ट्री समय से कराएं ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही, आई.वी.आर.आई. द्वारा संचालित ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के माध्यम से किसानों को कैसे लाभ प्राप्त हुआ, इस पर भी उन्होंने विशेष रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस राष्ट्रव्यापी योजना का उद्देश्य देश के 97,03,502 किसानों को कृषि संबंधी खर्चों के लिए सीधे वित्तीय सहायता (वार्षिक ₹6,000) प्रदान करना है। किसानों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को रेखांकित किया तथा देशहित में आई.वी.आर.आई. द्वारा पशु विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।
माननीय श्री बहोरन लाल मौर्य, सदस्य, विधान परिषद्, बरेली ने कहा कि यह योजना अधिक प्रभावी, पारदर्शी और कुशल है। किसानों को केंद्र में रखते हुए डिजिटल अवसंरचना में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं, ताकि देशभर के सभी किसानों तक इस योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिये की भूमिका के सीधे पहुंच सके।
माननीया श्रीमती श्रुति गंगवार, अध्यक्ष, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने वर्तमान सरकार की पारदर्शिता, किसानों के उत्थान तथा सतत कृषि पद्धतियों पर केंद्रित प्रयासों की सराहना की।
संस्थान की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी ने कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित समस्त अतिथियों, किसान भाइयों एवं बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा द्वारा इसके विभिन्न यूनिट  जिनमे  प्रसार शिक्षा विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र तथा एरिस सेल द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. एच. आर. मीना, प्रभारी, कृषि विज्ञान तथा डॉ यशपाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक की महत्वपूर्ण  भूमिका रही ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम संस्थान के विभिन्न परिसर मुक्तेश्वर, पालमपुर, कोलकाता तथा बंगलुरु  में भी आयोजित किया गया जिसमें बड़चड़  कर  किसानों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक,  विभागाध्यक्ष , वैज्ञानिक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे ।                         बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट