उत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली, 21फरवरी । कृषि विज्ञान केंद्र बरेली, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा सी ए एस इंटर कालेज फरीदपुर में फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत कृषि पाठ्यक्र्म के छात्रो के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 102 विद्यार्थियों के मध्य हुई प्रतियोगिता में 6 पुरुस्कारों का वितरण किया गया । इस प्रतियोगिता में 100 विद्यार्थी, 6 शिक्षकों व 3 कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त के मार्गदर्शन में एवं संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी के नेत्रत्व में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ नेत्रपाल सिंह अध्यापक ने कृषि विज्ञान केंद्र के सभी तकनीकी अधिकारियों व विशेषज्ञों का स्वागत किया साथ ही फसल अवशेष की समस्या को कैसे कम करे इसकी जानकारी दी।
श्रीमती वाणी यादव तकनीकी अधिकारी ने सभी विद्यार्थियो को मशीनीकरण व जैविक विधि द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी । राष्ट्रीय जैविक कृषि केंद्र गाजियाबाद द्वारा वेस्ट डिकम्पोसर से फसल अवशेषो के अपघटन से मृदा स्वास्थ को मजबूत करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही हॅप्पी सीडर, बेलर व सुपर सीडर यंत्रो के प्रयोग की जानकारी साझा की।
श्री लक्ष्य यादव विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप सुरक्षा ने फसलों के कीट व रोग प्रबंधन की जानकारी साझा की और सभी को फसल अवशेषो के विभिन्न उत्पादो की जानकारी दी । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा विद्यार्थियो को आज के समय की नवीनतम तकनीकी, उन्नत खेती, कृषि शिक्षा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली व भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज़्ज़तनगर, बरेली के योगदान के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------