देशराज्य

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद बांग्लादेश के हालात पर भी की चर्चा

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 7 अगस्त को आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों को बताते हुए कहा कि ये निर्णय राज्य के लिए एक “मील का पत्थर” साबित हो सकते हैं। किसानों की कर्जमाफी पर भी फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय अभी लेने बाकी हैं, और सरकार का उद्देश्य राज्य के नागरिकों और कामकाजी लोगों के जीवन को सुगम बनाना है।

वर्तमान बांग्लादेश स्थिति के संदर्भ में, मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि यह स्थिति सभी देशों के लिए अनूठी है। उन्होंने उल्लेख किया कि इस मुद्दे पर जो भी जानकारी आएगी, वह केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त होगी, और फिर उसकी समीक्षा की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------