Thursday, December 26, 2024
बिजनेस

Jio 155 Prepaid Recharge में आपको 28 दिनों के लिए Unlimited Calling

नई दिल्ली: Jio यूजर्स अक्सर नया रिचार्ज प्लान खोजते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदते ही आपको यकीन नहीं होने वाला है। क्योंकि इस प्लान में जो बेनिफिट्स मिल रहे हैं वही इसे सबसे अलग बनाते हैं तो चलिये जानते हैं कि आखिर इस रिचार्ज प्लान में आखिर आपको ऐसा क्या खास मिलने वाला है। साथ ही ऐसी कौन-सी खासियत है जो इस सबसे अलग बनाता है।

Jio 155 Prepaid Recharge में आपको 28 दिनों के लिए Unlimited Calling मिलती है। यानी आप जितनी चाहे कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी और साथ ही आपको दोबारा रिचार्ज करवाने की भी जरूरत नहीं होगी। अब कई लोगों के मन में इस प्लान में मिलने वाले डाटा को लेकर कई सवाल होंगे तो आपको बताते चलें कि इस प्लान में आपको 2 जीबी डाटा पूरे महीने के लिए मिलेगा।

अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। हालांकि ये डाटा खत्म होने के बाद भी आपका नेट रुकेगा नहीं, लेकिन उसकी स्पीड जरूर कम हो जाएगी। इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64Kbps तक हो सकती है। हालांकि ये स्पीड बहुत ज्यादा कम हो जाती है। अगर आप कोई जरूरी या लोड वाला काम इंटरनेट से करना चाहें तो नहीं कर पाएंगे।

अगर आप इस रिचार्ज को करना चाहते हैं तो आपको MyJio App का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि Paytm, GPay, PhonePe से इस रिचार्ज को आसानी से नहीं किया सकेगा। MyJio App इस रिचार्ज के लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि इस ऐप में आपको रिचार्ज की लिस्ट में सबसे नीचे यही रिचार्ज प्लान नजर आएगा। अगर आप इंटरनेट की स्पीड ज्यादा चाहते हैं तो आपको अलग से पैसे देने होंगे। इसके बाद आपको रोजाना Data मिलेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------