Jio 5G से लेकर जियो एयर फाइबर तक कल हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 28 अगस्त, 2023 को होने वाली अपनी बहुप्रतीक्षित 46वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) की घोषणा कर दी है. यह इवेंट इस साल आयोजित किया जा रहा एक प्रमुख आकर्षण होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन ही कंपनी के उद्यमों के अलग-अलग जरूरी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. इनमें से Jio 5G के फ्यूचर और संबंधित टैरिफ प्लांस के संबंध जानकारी भी शामिल हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से जियो एयर फाइबर, नए जियो 5G स्मार्टफोन और अन्य सहित कई टॉपिक्स पर जानकारी शेयर कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जनरल मीट के दौरान कंपनी जियो एयर फाइबर, जियो का 5G स्मार्टफोन, जियो 5G प्रीपेड प्लांस को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि इनके अतिरिक्त कंपनी और किन चीजों को दुनिया के सामने पेश करती है.
एजीएम का एक मुख्य पॉइंट यह भी है कि लंबे समय से इंतजार किए जा रहे को भी इस दिन लॉन्च किए जा सकता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है जो फाइबर जैसी वायरलेस स्पीड प्रदान करता है. टेक बाजार डिवाइस की भारत में कीमत और उपलब्धता से संबंधित घोषणाओं पर काफी उत्सुकता से नजर रख रहा है. केवल यहीं नहीं, एयरटेल का हाल ही में लॉन्च किया गया एक्सस्ट्रीम भी सुर्खियों में है.