सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बदला लेने के इरादे से बापोदरा चॉल लौटेगी कादंबरी
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और भावनात्मक रूप से समृद्ध किरदारों के चलते दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। जहां पुष्पा (करुणा पांडे) कानून की पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं उसे अपने नजदीकी रिश्तों और आत्मविश्वास की परीक्षा देने वाली नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कादंबरी (ब्रिंदा त्रिवेदी) को प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) द्वारा इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर जेल भेज दिया गया।
आगामी एपिसोड्स में कादंबरी की यात्रा एक नया मोड़ लेने वाली है। जुगल (अंशुल त्रिवेदी) उसे तानाबाना के कागजात सौंपता है और उस पर हस्ताक्षर करने को कहता है। इसके बदले उसे बापोदरा चॉल की जमीन के स्वामित्व का त्याग करना होगा। लेकिन कादंबरी एक शर्त पर ही सहमत होती है – कि उसे बापोदरा चॉल लौटने की अनुमति दी जाए। अपनी चालाकी के अनुरूप, कादंबरी चॉल में वापस घुसने में सफल हो जाती है, लेकिन इस बार उसके मन में बदले की आग जल रही है। हालांकि, मामला तब और व्यक्तिगत हो जाता है जब जुगल घर छोड़ने और दिलीप पटेल (जायेश मोरे) के साथ रहने का निर्णय लेता है। वह कादंबरी से तलाक की मांग भी करता है। इन सभी घटनाओं के बीच प्रोफेसर शास्त्री पुष्पा को कॉलेज वापस लौटने के लिए प्रेरित करते हैं — गुरु दक्षिणा के रूप में — जिससे उसकी पढ़ाई की यात्रा एक बार फिर शुरू होती है।

लेकिन सवाल यह है कि… क्या कादंबरी प्रायश्चित का रास्ता चुनेगी या फिर बदले का?
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में कादंबरी का किरदार निभा रहीं ब्रिंदा त्रिवेदी ने कहा, “कादंबरी एक जटिल किरदार है – मजबूत, अप्रत्याशित और भावनाओं से भरपूर। मुझे इस ट्रैक की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि सब कुछ गंवाने के बाद भी वह टूटती नहीं है… बल्कि अपनी रणनीति बदलती है। उसकी चॉल में वापसी सिर्फ बदले के लिए नहीं है, बल्कि नियंत्रण दोबारा हासिल करने की कोशिश है – वो भी अपने ही अंदाज में। एक ऐसे किरदार को निभाना जो छल और प्रतिशोध से भरा हो, मेरे लिए जबरदस्त चुनौती रहा है।”
देखिए पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर