Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं को मिले 49.90 करोड़, योगी सरकार ने तेजी से दोनों परियोजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के दो बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट कानपुर और आगरा मेट्रो को मजबूती देने के लिए कुल 49.90 करोड़ रुपये और जारी किए हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में यह धनराशि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी गई है।

कानपुर मेट्रो परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित प्रावधान के अनुरूप 26.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह राशि अंशपूंजी निवेश, केंद्रीय कर भुगतान, राज्य कर भुगतान और भूमि हेतु सब-ऑर्डिनेट ऋण के रूप में प्रदान की गई है। आदेश में साफ कहा गया है कि राशि का व्यय केवल निर्धारित मदों पर ही किया जाए। दूसरी ओर आगरा मेट्रो परियोजना के लिए 23.25 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। सरकार ने निर्देश दिया है कि राशि का उपयोग परियोजना की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार किया जाए और काम की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।

सरकार ने दोनों परियोजनाओं के लिए जारी धनराशि पर कई शर्तें लगाई हैं। कहा है कि भूमि संबंधी सब-ऑर्डिनेट ऋण ब्याजमुक्त होगा। किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले तकनीकी स्वीकृति अनिवार्य है। परियोजनाओं से जुड़ी वित्तीय अनियमितता की जिम्मेदारी यूपीएमआरसी की होगी। राशि को बैंक/डिपॉजिट में निष्क्रिय न रखकर काम पर तुरंत खर्च किया जाए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------