उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर: दबंगों ने युवक को पीटा, दी जान से मारने की धमकी – कहा, ‘योगी सरकार न होती तो तुझे काटकर फिंकवा देते’

कानपुर: यूपी के मूलगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक से मारपीट कर उसे धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने कहा कि “अगर योगी सरकार न होती तो तुझे काटकर बोरे में भरकर फिंकवा देते।”

क्या है पूरा मामला?

मूलगंज के मिश्री बाजार निवासी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि 17 फरवरी की रात 10 से 11 बजे के बीच, मखनिया बाजार निवासी इमरान कुरैसी, शोएब, महताब, खुर्रम और 4-5 अज्ञात लोग उसके घर के नीचे आकर गाली-गलौज करने लगे। जब शाकिब ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

अगले दिन फिर हमला

18 फरवरी को जब शाकिब गुलाम हुसैन पार्क पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया। उन्होंने फिर से गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने दोबारा वही धमकी दी कि अगर योगी सरकार न होती, तो उसे काटकर बोरे में भरकर फेंक दिया जाता।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

मामले में मूलगंज इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद शाकिब की तहरीर पर इमरान कुरैसी, शोएब, महताब, खुर्रम और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------