कानपुर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला लैब टेक्नीशियन की मौत, आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार
कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
विनायकपुर निवासी विश्वनाथ की पत्नी आशा सविता (40) एक बायोप्सी सेंटर में लैब टेक्नीशियन थीं। उनके दो बेटे मनीष और अवनीश व एक बेटी मांशी हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे आशा अपने भाई कपिल के साथ सेंटर जा रही थीं।
जब वे शारदा नगर स्थित एक निजी अस्पताल के पास पहुंचीं, तभी अचानक एक गली से निकले तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक छोड़कर फरार हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों ने तुरंत आशा और कपिल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान आशा की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।