खेल

क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार हुआ करिश्मा, ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बनी टीम इंडिया

Teams to win consecutive ICC men’s Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 मार्च को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इस खिताबी जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरे साल ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और नया कीर्तिमान रच दिया। रोहित ने बतौर कप्तान वो करिश्मा कर दिखाया जो महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी कप्तानी में नहीं कर सके थे। दरअसल, साल 2024 में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। इस तरह रोहित शर्मा लगातार दो साल में 2 ICC खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

टीम इंडिया का नाम सुनहरे अक्षरों में हुआ दर्ज
क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने लगातार 2 ICC मेन्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम है। टीम इंडिया से पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही ये बड़ा कारनामा कर सकी थी। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 में लगातार 2 ICC वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर अगले साल 2007 वर्ल्ड कप जीता था।

ऑस्ट्रेलिया दो बार ऐसा करने वाली इकलौती टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में लगातार 2 ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023 जीतने के बाद ICC वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था। यहां गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी।

लगातार ICC मेन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीता
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 वर्ल्ड कप जीता
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 WTC और 2023 वर्ल्ड कप जीता
भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------