धर्मलाइफस्टाइल

Kartik Month 2025 : इस तारीख से शुरू हो रहा है कार्तिक मास , तुलसी पूजन माना जाता है चमत्कारी

Kartik Month 2025 : सनातन धर्म में कार्तिक मास को बहुत पुनीत माना जाता है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु इसी महीने में अपनी योगनिद्रा से जागते हैं। भगवन श्रीहरि के जागरण अवसर पर विशेष पूजा और उत्सव मनाया जाता है। मानयता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है।

साल 2025 में कार्तिक मास 8 अक्टूबर 2025 (बुधवार) से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 नवंबर 2025 को होगा। इस महीने पूजा-पाठ और दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ और फलदायक माना जाता है।

तुलसी पूजा
कार्तिक मास तुलसी पूजा को बहुत शुभ और चमत्कारी माना जाता है। इस मास में प्रतिदिन तुलसी पूजन करने की परंपरा है।ऐसी मान्यता है जो भक्त कार्तिक मासमें पूरे विधि विधान से माता तुलसी की पूजा अर्चना करता है उसे हर प्रकार की रिद्धि सिद्धि प्राप्त होती है।

तुलसी का धार्मिक और स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्व है। आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी कहा गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, तुलसी का पौधा मां तुलसी का रूप है। देवी तुलसी, भगवान विष्णु के एक रूप भगवान शालिग्राम की पत्नी हैं। विष्णु जी ने देवी तुलसी को यह वरदान दिया था कि जिस पूजन में उनकी उपस्थिति नहीं होगी, उस पूजन को भगवान विष्णु स्वीकार नहीं करेंगे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------