एसआरएमएस रिद्धिमा में कथक कार्यक्रम नूर ए सूफियाना का आयोजन
बरेली, 20जनवरी । एसआरएमएस रिद्धिमा में कल कथक कार्यक्रम नूर ए सूफियाना का आयोजन हुआ। इसमें कथक गुरु देवज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा के साथ कथक के विद्यार्थियों अभियान, नित्या अग्रवाल, हेमा, गौरिका, गुरनूर, नूपुर, गौरवी, नित्या जैन, निधि, इशान्वी, वृंदा, नियति, नायरा, आराध्या, नितारा, खुशी, करुण्य, क्षमा, सपना, रित्विक, सुषमा, मधुर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आरंभ झूम झूम तू झूम झूम से हुआ। ट्रैक पर चले इस गाने पर कथक के विद्यार्थियों प्रस्तुति दी। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे और साथियों की आवाज में मौला की पर फिर कथक के विद्यार्थी मंच पर आए। गायन गुरु प्रियंका ग्वाल और गायन के विद्यार्थी अर्णव की आवाज में प्रस्तुत तोसे नैना लागे पर भी कथक के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। आरे सखी मोरे पिया घर आए और तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी के ट्रैक पर प्रस्तुति के साथ कथक के विद्यार्थियों ने गायन गुरु प्रियंका ग्वाल द्वारा प्रस्तुत सइयां बिना घर सूना पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में छाप तिलक सब के ट्रैक पर कथक गुरु देवज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा मंच पर आए और दर्शकों की तालियां बटोरीं। गायन विद्यार्थी शालिनी पांडेय, अर्णव, स्वरित तिवारी ने कथक के विद्यार्थियों का बेहतरीन साथ निभाया। वाद्ययंत्र गुरु अमरनाथ (तबला), सुमन बिस्वास (तबला), सूरज पांडेय (बांसुरी), अनुग्रह सिंह (की-बोर्ड), हिमांशु चंदा (गिटार) और टुकुमनी सेन (हारमोनियम) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट