कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद में हाईवे पर आज से डायवर्जन, खुला रहेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे
मुरादाबाद: मुरादाबाद में सावन में उमड़ने वाली कांवड़ियो की भीड़ को लेकर सजग यातायात व पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। दूसरे सोमवार से पहले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। शुक्रवार की शाम से ही दिल्ली, मेरठ हाईवे पर वाहनों पर पाबंदी रहेगी। डायवर्जन सोमवार की शाम चार बजे तक रहेगा। जबकि कार,जीप आदि हल्के वाहनों के 20 जुलाई की सुबह आठ बजे डायवर्जन लागू हो जाएगा। सावन माह में कांवड़िएं ब्रजघाट या हरिद्वार जल लेने जाते है। फिर वापस लौटते है।
कांवड़ियों के जाने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरु जाता है। इस बार भी शुक्रवार आज से रुट डायवर्जन का प्लान लागू हो जाएगा। शुक्रवार की शाम से बस, मालवाहक व भारी वाहनों के दिल्ली,मेरठ हाईवे पर आने जाने में पाबंदी रहेगी। यातायात पुलिस निरीक्षक अनुराधा सिंघल का कहना है कि मुरादाबाद-डिडौली-जोया-गजरौला ब्रजघाट कांवड़ मार्ग पर डायवर्जन आज शाम से छह बजे से लागू होकर सोमवार की शाम चार बजे लागू रहेगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे खुला रहेगा
कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद नहीं किया जाएगा। जिनको मेरठ से दिल्ली आना-जाना है, वह आराम से यात्रा कर सकेंगे। डीआईजी के आदेश पर मेरठ और गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक ने प्लानिंग तैयार की है। एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का आना-जाना 19 जुलाई से बंद किया जाएगा, जबकि कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन 21 और 22 जुलाई को डीएमई को वनवे किया जाएगा।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चौपहिया वाहनों को संचालन कांवड़ यात्रा के दौरान जारी रहेगा। रात एक से तीन बजे तक एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का संचालन हो रहा है, जिसमें शहर के लिए जरूरी सामान लेकर आने वाले बड़े वाहनों को भेजा जाता है। इन वाहनों को 19 जुलाई की रात से रोका जाएगा और दूसरे रूट से मेरठ-दिल्ली के बीच आएंगे-जाएंगे। हापुड़ रोड पर बिजली बंबा चौकी से शॉप्रिक्स मॉल से परतापुर जाएंगे और इसके बाद परतापुर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे। हापुड़ रोड से होकर डासना से गाजियाबाद और दिल्ली जा सकेंगे।