Top Newsराज्य

केजरीवाल ने 2025 दिल्ली चुनाव के लिए ‘रेवड़ी पर चर्चा’ के नाम से चुनावी कैंपेन किया लॉन्च

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2025 के दिल्ली चुनाव से पहले आज दिल्ली में जनता के साथ ‘रेवाड़ी पे चर्चा’ शुरू की।दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही न हुआ है, लेकिन सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों सत्ता का सियासी वनवास को खत्म करने की कवायद में है तो आम आदमी पार्टी ने चौथी बार ‘दिल्ली फतह’ का प्लान बनाया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ के नाम से चुनावी कैंपेन लॉन्च किया है. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 6 रेवड़ियां पर पूरी तरह मुस्तैद रहने का वादा कर चुनावी जंग फतह करने और बीजेपी को घेरने की स्ट्रैटेजी बनाई है.

केजरीवाल ने दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जनता पैसा जनता की रेवड़ी तो उस पर हक भी जनता की है. उन्होंने कहा कि हम 6 मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ़्त की रेवड़ी दे रहे हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए. केजरीवाल खुलेआम कहा है कि हम ये रेवड़ी दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें ये रेवड़ी चाहिए या नहीं. अगर बीजेपी जीतती है तो वे ये योजनाएं बंद कर देगी. ये ‘मुफ़्त की रेवड़ी’ नहीं हैं बल्कि ये करदाताओं के पैसे से लागू की गई योजनाएं हैं.

केजरीवाल की 6 मुफ्त रेवड़ी

1. मुफ्त बिजली

2. मुफ्त पानी

3. बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा

4. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा

5. मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा

6. मुफ्त दवा और इलाज

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------