केजीएमयू लव जिहादियों को फांसी देने की मांग, ब्रजेश पाठक बोले- जांच रिपोर्ट आते ही होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े कथित लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार रात को नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन की ओर से 1090 चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया है। इस दौरान लव जिहादियों को फांसी देने की मांग की गई है। वहीं, इस मामले पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये बहुत गंभीर प्रकरण है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह प्रकरण संज्ञान में आया है और ये बहुत गंभीर प्रकरण है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जांच के निर्देश दिए गए हैं। हम KGMU प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासनिक अफसरों और पुलिस विभाग को कहा है कि पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, वैसे ही कड़ी कार्रवाई होगी। उधर, नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन ने केजीएमयू के प्रकरण को लेकर रात में कैंडल मार्च निकाला है।
केजीएमयू होश में आओ के नारे लगाए गए
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने लव जिहादियों को फांसी देने की मांग की है। साथ ही केजीएमयू प्रशासन होश में आओ के नारे भी लगाए। फिलहाल केजीएमयू में लव जिहाद और धर्मपरिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

बबिता चौहान ने कहा- न्याय मिलेगा
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी बीमारियों का इलाज सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जारी है। ऐसे व्यभिचारी दंडित किए जाएंगे और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
NBT से साभार

