Top Newsदेशराज्य

राजा रघुवंशी मर्डर केसः सोनम की साजिश का एक और सबूत सामने आया, लगाया था शातिर दिमाग

शिलांगः शिलांगः राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे मेघालय पुलिस आगे बढ़ा रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। सोनम की साजिश का एक और सबूत सबसे सामने आया है। पुलिस की जांच में ये साफ हो रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी। जांच में सामने आया है कि सोनम ने डबल डेकर ब्रिज पर जाने के दौरान रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी।

डबल डेकर ब्रिज पर जाने से पहले रजिस्टर में दर्ज कराना होता है नाम

पुलिस की जांच के मुताबिक, सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ 4000 सीढ़ियां उतर कर डबल डेकर ब्रिज 22 मई को गई थी। सोनम के साथ कातिल भी मौजूद थे। आपको बता दें कि डबल डेकर ब्रिज जाने के लिए रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है और 50 रुपए प्रति व्यक्ति देना होता है। इसके बाद ही कोई यात्री डबल डेकर ब्रिज पर जा सकता है।

सोनम ने लगाया था शातिर दिमाग

सोनम से पूछताछ में ये सामने आया है कि सोनम सहित बाकी आरोपियों ने 22 मई को इस रजिस्टर में एंट्री की ही नही थी। इंडिया टीवी के पास उस रजिस्टर के पन्ने मौजूद हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सोनम और बाकी आरोपियों के नाम इसमें नही हैं। जाहिर है सोनम ने खुद को बचाने के लिए इस रजिस्टर में ना एंट्री की और ना ही आरोपियों के नाम को दर्ज कराया।

राज को देखते ही रोने लगी सोनम

सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे जब सभी आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश किया गया। तब भी सोनम और राज अलग अलग गाड़ी में कोर्ट पहुचे, लेकिन कोर्ट रूम के अंदर 15 दिन बाद सोनम और उसके प्रेमी राज का आमना- सामना हुआ। दोनों में एक दूसरे को देखा सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रेमी राज को देखकर सोनम की आंख भर आई। सोनम कोर्ट रूम में रोने लगी। कोर्ट रूम में पुलिस के साथ साथ काफी वकील भी मौजूद थे।

राजा की हत्या के बाद इंदौर गई थी सोनम

पति राजा रघुवंशी का क़त्ल करने के बाद सोनम 2 दिन के लिए इंदौर गई और वहां किराए के मकान में प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी। हत्या के बाद सोनम की राज से पहली और आखिरी मुलाकात थी। इसके बाद वो बस फोन से ही राज के संपर्क में थी। क्योंकि सोनम की गिरफ्तारी गाज़ीपुर से राज की गिरफ्तारी इंदौर से हुई थी। दोनों अलग-अलग गिरफ्तार हुए थे। दोनों को पूछताछ के लिए अलग-अलग दिन शिलांग पहुंचे। कोर्ट में पेश करने से पहले तक दोनों को शिलांग के सदर थाने में रखा गया था लेकिन उनका आमना-सामना नहीं हुआ था।