किरण फाउंडेशन ने बच्चों के संग मनाई दिवाली, बांटे उपहार

लखनऊ: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किरण फाउंडेशन द्वारा अपने कार्यक्रम Happiness Diwali Kits for Kids “दिवाली खुशियों वाली” के अंतर्गत संस्था के संरक्षक पार्षद श्रीमति गौरी सावरिया और श्री शिवपाल सावरिया के मार्गदर्शन में बुद्धेश्वर स्थित Nirvan Rehab center के लगभग 150 बच्चों के बीच जा कर दीपोत्सव मनाया ।

संस्था द्वारा बच्चों को विभिन्न तरह की खाद्य सामग्री वितरित करी गई और बच्चों के साथ दिए जलाये गए ।
आज आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री धर्मेंद्र जी, श्री राघवेंद्र अवस्थी , मानस मित्रा, अतुल सिंह, अभिषेक गुप्ता, अभय उपाध्याय ने दिवाली के व्यस्तम कार्यक्रम के बीच अपना समय दिया ।
संस्था की ओर से वर्चस्व ने केंद्र प्रभारी श्रीमती प्रीति मिश्रा, नीतू सिंह जी और रागनी जी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएँ प्रेषित करीं ।

