Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

किरण फाउंडेशन द्वारा सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत किरण फाउंडेशन द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के महंत आदरणीय महाराज जी, पूर्व मंत्री श्री प्रकाश मिश्रा जी, पार्षद श्रीमती गौरी सांवरिया जी, पूर्व पार्षद श्री शिवपाल सांवरिया जी, नगर मंत्री श्री यू. एन. पांडेय जी, अध्यक्ष पश्चिम मंडल 3 श्री सोमेंद्र पाण्डेय जी, पूर्व पार्षद श्रीमती माधुरी शुक्ला जी, नगर कार्य समिति सदस्य श्री श्यामजीत सिंह जी, क्षेत्रीय संयोजक आईटी सेल श्री मानस मिश्रा जी, मंडल महामंत्री श्री शिवेंद्र कुमार जी, श्रीमती कुंती श्रीवास्तव जी, भाजपा नेता श्री संतोष दुबे जी, भाजपा नेता श्री निखिल उपाध्याय जी, श्री गौरव राय जी, सनातन गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री गौरव सिंह जी, ज्योति साहू जी, शैलेंद्र वाजपेई जी, राघवेंद्र शुक्ला जी समेत समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से ज़रूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे उनके जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------