किसी चीज की दुर्गंध न आना 100 से ज्यादा बीमारियों का हो सकता है लक्षण, रिसर्च में खुलासा
अक्सर किसी खास बीमारी के चलते लोग किसी भी चीज में किसी तरह की दुर्गंध को महसूस नहीं कर पाते. जैसे जुकाम में नाक के बंद होने से लेकर हमने कोविड में भी लोगों को किसी भी चीज की दुर्गंध को महसूस न करने जैसे लक्षण देखे. दुर्गंध को महसूस न कर पाने के ये लक्षण कुछ खास समय के लिए हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां भी है जिसमें आप लंबे समय तक किसी भी तरह की दुर्गंध को महसूस नहीं कर पाते.
किसी भी चीज में किसी तरह की दुर्गंध महसूस करना हमारी 5 इंद्रियों में से एक है. जो हमें बचपन से ही प्राप्त होती है. लेकिन कुछ बीमारियों के चलते हमारी ये इंद्री काम करना बंद कर देती है जिससे हमारी किसी भी चीज को सूंघनें की क्षमता समाप्त हो जाती है. फ्रंटियर्स इन मॉलिक्यूलर न्यूरोसाइंस में प्रकाशित एक ताजा शोध के मुताबिक ऐसी 139 मेडिकल कंडिशन्स हैं जिसमें हमारी किसी भी गंध को सूंघने की क्षमता समाप्त हो जाती है.
क्या कहती है रिसर्च
चार्ली डनलप स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने द ऑक्सफोर्ड रिसर्च सेंटर इन द ह्यूमैनिटीज के सहयोग से इस तरह के एक शोध को किया गया है जिसमें ऐसी 139 मेडिकल कंडिशन्स का सीधा संबंध इंसान की सूंघने की क्षमता से पाया गया है जिनके होने से मरीज को किसी भी प्रकार की दुर्गंध का पता नहीं चलता. हालांकि इस लक्षण को काफी सामान्य लिया जाता है लेकिन ये विभिन्न न्यूरोलॉजिकल और शारीरिक रोगों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है. वही इसका संबंध व्यक्ति की याद्दाश्त से भी पाया गया है.
किन किन बीमारियों से संबंध
दुर्गंध न आना अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसे रोगों से भी संबंध रखती है. इसके अलावा इसका संबंध मल्टीपल स्क्लेरोसिस, डिमेंशिया, कोरोनावायरस (COVID-19) और साइनसाइटिस जैसी बड़ी बीमारियों से भी पाया गया है. इस शोध के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज में दुर्गंध न आने जैसे लक्षण महसूस करता है तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि ये इन बीमारियों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है. जिसके द्वारा समय रहते मरीज का इलाज भी किया जा सकता है और बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.
कब दिखाएं डॉक्टर को
हालांकि डॉक्टर बताते हैं कि कुछ समय के लिए सूंघने की क्षमता खत्म होना कोई खतरनाक संकेत नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति इसे लंबे समय तक महसूस करता है तो उसे तुरंत इस बारे में डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए.