Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: नशे में शौचालय गया युवक गिरा, सिर में चोट लगने से मौत

 


लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): शहर के रामनगर मोहल्ला में नशे की हालत में शौचालय गया एक युवक लड़खड़ाकर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

शराब की लत से जूझ रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, रामपाल के 30 वर्षीय बेटे शिव शंकर को पिछले 10 वर्षों से शराब की लत थी। परिजनों के मुताबिक, वह नशे की हालत में अक्सर पत्नी और बच्चों से झगड़ता भी था। बुधवार सुबह करीब 4 बजे शिव शंकर नशे की हालत में शौचालय गया, जहां अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा।

गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामनगर मोहल्ला में हुई इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

नशे की लत बनी जानलेवा

परिवार के लोगों ने बताया कि शिव शंकर की शराब की लत ने न सिर्फ उसकी सेहत को नुकसान पहुंचाया, बल्कि अंततः उसकी जान भी ले ली। वे कई बार उसे समझाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन नशे की गिरफ्त से वह निकल नहीं पाया।

पुलिस का बयान:
युवक की गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------