Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, दस लाख रुपये हड़पे

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी रावेंद्र कुमार से उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने अलग-अलग दिनों में कुल दस लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जातिसूचक शब्द भी कहे। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।

रावेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने भाई मुनीब कुमार को विदेश भेजने के लिए गुरमेल सिंह के संपर्क में आया था। गुरमेल सिंह का ऑफिस दशमेश ओवरसीज, गोला रोड, आदर्श नगर कॉलोनी, मोहम्मदी में है। 5 जुलाई 2022 को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट के नाम पर 1.50 लाख रुपये नकद दिए गए, जबकि 26 अप्रैल 2023 को फाइल चार्ज के लिए फिर 1.50 लाख रुपये नकद दिए।

इसके बाद, 7 जुलाई 2023 को कॉलेज फीस के नाम पर 4 लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किए गए। अब तक कुल 10 लाख रुपये गुरमेल सिंह को दिए जा चुके हैं, लेकिन उसने कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई। आरोप है कि गुरमेल सिंह ने पीड़ित के भाई के खाते पर अपना मोबाइल नंबर जोड़कर पैसे अपने साथियों के खातों में ट्रांसफर करवा लिए और निकाल लिए।

3 जनवरी 2025 को जब रावेंद्र कुमार ने गुरमेल सिंह से पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने गाली-गलौज की, जातिसूचक शब्द कहे और अपने ऑफिस से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पहले कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दोबारा शिकायत देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------