लखीमपुर खीरी: पत्नी को विदा कराने गया युवक, जंगल में मिला लटकता शव
लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीन दिन बाद उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी को विदा कराने गया था युवक
थाना निघासन के चखरा गांव निवासी 23 वर्षीय राजपाल की शादी सिंगाही थाना क्षेत्र के बथुआ गांव की पूनम से हुई थी। पूनम मायके में रह रही थी, जिसे विदा कराने के लिए राजपाल 18 फरवरी को ससुराल पहुंचा था। वह दो दिन ससुराल में ही रुका, इस दौरान विदाई को लेकर उसका ससुराल पक्ष से विवाद हो गया। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया, लेकिन ससुराल वालों ने उसकी तलाश करने की कोशिश नहीं की।
परिवार ने की शिकायत, पुलिस ने शुरू की तलाश
जब राजपाल दो दिन तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां सुनीता देवी को चिंता हुई। उन्होंने ससुराल वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परेशान होकर वे गुरुवार को परिवार के साथ सिंगाही थाना पहुंचीं और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की।
जंगल में चरवाहों ने देखा शव
गुरुवार दोपहर गांव के चरवाहे पशुओं को चराने के लिए निकले थे। दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन, बेलरायां रेंज के बथुआ बीट जंगल में उन्होंने एक रोहिणी के पेड़ से युवक का शव लटकता देखा। शव के गले में रस्सी का फंदा कसा था, जिसका एक सिरा पेड़ की डाल से बंधा था। चरवाहों ने तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रुस्तम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।
शव देखकर मृतक की मां सुनीता देवी बदहवास हो गईं और परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि शव मिलने की खबर सुनते ही राजपाल के ससुराल वाले घर से फरार हो गए।
पत्नी समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप
राजपाल की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। उन्होंने ससुर सुकई, पत्नी पूनम और साले बबलू सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
पुलिस का बयान
थाना सिंगाही के एसओ अजीत कुमार ने बताया कि राजपाल पत्नी को विदा कराने ससुराल आया था, लेकिन उसका शव जंगल में लटका मिला। मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।