UP में बड़ा फेरबदल, 66 पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है. सरकार ने एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया हैं. इस लिस्ट में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, अलीगढ़ सहित राज्य के लगभग सभी प्रमुख जिलों के अधिकारियों के नाम शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष पोस्टिंग पर भेजा गया है, जबकि कई को नए जिलों में तैनात किया गया है.
यूपी में बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकरियों का ट्रांसफर हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात 40 एसडीएम को दूसरे जिलों में उसी पद पर भेजा गया है. वहीं, 17 पीसीएस अधिकारियों को शहर नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली हैं. वहीं, बाकी अधिकारियों को एलडीसी और विशेष कार्याधिकारी और बंदोबस्त अधिकारी नियुक्त किया गया है. इन ट्रांसफर्स को प्रदेश में बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है.
कानपुर देहात के SDM बनाए गए प्रदुमन कुमार
बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार समय-समय अधिकारियों के ट्रांसफर करती रहती हैं, जो अधिकारी अच्छा कार्य करते हैं उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी वाले या संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाता है. वहीं जिनका प्रदर्शन खराब होता है, उन्हें कम महत्त्वपूर्ण पदों पर भेजा जाता है. वर्तमान में आगरा में तैनात उपजिलाधिकारी श्रद्धा पांडेय को सहायक आयुक्त आगरा नियुक्त किय गया हैं. श्रीवस्ती एसडीएम प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात का एसडीएम नियुक्त किया गया हैं.

जानें कौन बने अयोध्या के SDM
शाहजहांपुर के एसडीएम जयपुर प्रकाश यादव को सहारनपुर के सहायक नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी मिली हैं. चंदौली के एसडीएम अजीत कुमार सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण को विशेष अधिकारी बनाया गया हैं. बांदा में एसडीएम की जिम्मेदारी निभा रहे लखन लाल सिंह राजपूत को अयोध्या का एसडीएम नियुक्त किया गया है. शाहजहांपुर के उपजिलाधिकारी पैगम हैदर को हमीरपुर जिले में उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली हैं.
अखिलेश कुमार को मिली मथुरा की जिम्मेदारी
मथुरा के एसडीएम पवन कुमार गुप्ता को सहायक नगर निगम आयुक्त, वाराणसी नियुक्त किया गया हैं. फिरोजाबाद के SDM कृष्ण राज सिंह को सहारनपुर के SDM की कमान सौंपी गई हैं. संभल के एसडीएम अखिलेश कुमार को मथुरा का एसडीएम नियुक्त किया गया है.
