जनपद स्तरीय भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की लवी और सौम्या ने पाया तृतीय स्थान

बरेली, 23 दिसम्बर। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती / जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की श्रृंखला में कल वी.आर.एल.आर. महिला महाविद्यालय में भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय अटल जी एवं उनका सुशासन रखा गया। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की दो छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया।भाषण प्रतियोगिता में लवी सिंह ने प्रतिभाग करते हुए अटल जी की सुशासन नीतियों की तथ्यात्मक प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सौम्या गंगवार ने एकल काव्य पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अटल जी पर स्वरचित कविता सुना कर तृतीय पुरुस्कार अपने नाम किया । दोनों विद्यार्थियों की रचनात्मक और तथ्यात्मक प्रस्तुति पर निर्णायक मंडल ने भूरि भूरि प्रशंसा भी की। दोनों ही विजयी छात्राओं को 25 दिसम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बरेली जिले में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बरेली प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। दोनों छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वाद दिया एवं कहा कि सांस्कृतिक केंद्र के युवाओं का प्रदर्शन शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन रहा और यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने कहा कि साहित्यिक और रचनात्मक गतिविधियों में कल्चरल क्लब बेहतर गुणात्मक प्रदर्शन कर रहा है। लवी सिंह साहित्यिक समिति की समन्वयक भी है और सौम्या कविता लेखन समिति की सदस्य है। दोनों विजेता विद्यार्थियों को कुलसचिव श्री हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय,परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, डॉ. सौरभ ,डॉ. इंद्रप्रीत , डॉ रीना सहित शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन , कल्चरल क्लब ने बधाई और शुभकामनाएं भी प्रदान की ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

