करियरलाइफस्टाइल

LIC Recruitment 2024: क्या आपको कंप्यूटर चलाना आता है? तो आज ही LIC में नौकरी के लिए अप्लाई कीजिए

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रेजुएट लोगों के लिए नौकरी निकाली है। एलआईसी के अंतर्गत हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) ने जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट lichousing.com पर जाना होगा।

एलआईसी HCF जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-
1. जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई,2024 से शुरू हो रही है।
2. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त, 2024 है।
3. एलआईसी HFL जूनियर असिस्टेंट 2024 की परीक्षा 24 सितंबर को होने की संभावना है।
4. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 7 से 14 दिन पहले जारी किया जाएगा।

आयु सीमा-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जुलाई 1999 से पहले की नहीं होनी चाहिए और 2 जुलाई 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए। आपको बता दें कि यदि उम्मीदवार ने पार्ट टाईम/डिस्टेंस या फिर कॉरस्पांडेंट दे ग्रेजुएशन की है, तो वो इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। या फिर उन्होंने कॉलेज/हाई स्कूल/ इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर को एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

एलआईसी HCF जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट lichousing.com पर जाना होगा।
2. अब आप को होम पेज पर दिए गए टैब करियर पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप जूनियर असिस्टेंट भर्ती के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कीजिए।
4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
5. अब आपको लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
6. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

एलआईसी HCF जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। उसके बाद परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। जूनियर असिस्टेंट पदों पर सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हर महीने पोस्टिंग के अनुसार 32,000 से लेकर 35,200 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------