राज्य

आशिक ने बहू संग अफेयर का विरोध करने पर सास को उतारा मौत के घाट, उसके बाद…

पटना। बिहार के पटना जिले में अपने बहू के लव अफेयर का विरोध करने पर सास की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहू के आशिक ने ही सास को मौत के घाट उतार दिया। वारदात पालीगंज के सिगोड़ी थाना इलाके के देवरिया गांव में गुरुवार रात को हुई। मृतका की पहचान देवरिया निवासी गुड्डी देवी (40) के रूप में हुई है। आरोपी ने पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया, फिर उसके मुंह में गोली दाग दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसका गुड्डी देवी की बहू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वारदात को उसने महिला के पति के सामने ही अंजाम दिया।

पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतका की बहू के साथ गांव के ही युवक सुंदर यादव प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था। इसकी भनक सास गुड्डी देवी को लग गई। उसने बहू के अफेयर का विरोध करना शुरू कर दिया। सुंदर को यह नागवार गुजर रह था। गुरुवार रात जब सभी लोग खाने के बाद सो गए, तब अपराधी मौका देखकर घर में घुसा और गुड्डी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद सुंदर ने महिला के मुंह में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बकौल डीएसपी-1 पुलिस ने अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस को मृतका के शव के पास से एक तलवारनुमा हथियार, एक मिसफायर बुलेट और एक खोखा मिला है। आरोपी सुंदर महिला गुड्डी देवी के बेटे के साथ राजस्थान में मजदूरी का काम करता था। उस समय महिला की बहू भी राजस्थान में रहती थी। तभी दोनों के बीच जान-पहचान हुई। पिछले दिनों त्योहार में सुंदर और महिला की बहू गांव आए थे। सुंदर अक्सर उससे मिलने पहुंच जाता था। इस बात पर महिला को शक हुआ और उसने सुंदर का विरोध किया। इसी बात से खफा आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------