Lucknow News: लखनऊ में घर में घुसकर किया गैंगरेप, मुंह खोलने पर तेजाब से जलाने की धमकी
लखनऊ के आलमबाग में दो युवकों ने घर का दरवाजा तोड़कर युवती से सामूहिक दुराचार किया। विरोध पर मां की हत्या की चेतावनी देते हुए चेहरे को तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने 25 अक्तूबर की हुई वारदात में केस दर्ज कर लिया। एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, दूसरे का अस्पताल में डेंगू का इलाज चल रहा है। दोनों आरोपित सीसीफुटेज में कैद हो गए थे। पुलिस ने अस्पताल में आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।
पीड़िता के मुताबिक उसकी मां 25 अक्तूबर को ड्यूटी पर थी। वह घर में अकेली थी। शाम चार बजे आलमबाग के रामनगर में रहने वाला सुमित घर आया। दरवाजा खोलने से मना करने पर गालियां देने लगा और दरवाजा तोड़ कर घुस गया। उसने दुराचार की कोशिश की पर शोर मचाने तो धमकाते हुए दोस्त साहिल सिद्दीकी को बुला लिया। पीड़िता का कहना है कि दोनों ने उससे दुराचार किया। विरोध पर धमकी दी कि तेजाब से चेहरा जला देंगे। भागने के बाद सुमित के भाई अमन ने धमकाया कि पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा।
फोटो वायरल की धमकी पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने अश्लील फोटो खींच ली थी। वह रिपोर्ट लिखाने की बात कह रही थी तो फोटो वायरल करने की धमकी दी। 27 अक्तूबर को तहरीर दी। साहिल 2021 में भी दुराचार पर जेल जा चुका है।
युवती की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर रिश्तेदारों ने आपत्तिजनक पोस्ट किए। पीड़िता ने वजीरगंज थाने में सात रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक वजीरगंज निवासी युवती कुछ दिन पहले इलाके में ननिहाल गई थी। पीड़िता के मुताबिक मामी के रिश्तेदारों ने बेवजह उसे इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी और गालीगलौज के मैसेज भेजे और बाद में डिलीट कर दिया। पीड़िता ने मैसेज के स्क्रीन शॉट ले लिए और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। आरोपित उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर अश्लील और अभद्र पोस्ट किए जाने लगे। इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने केस दर्ज कर साइबर क्राइम सेल के जरिए जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सुमित और युवती पहले से परिचित है। सुमित को दो दिन पहले डेंगू हो गया था। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इलाज पूरा होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। तीसरे आरोपी अमन की भूमिका की जांच की जा रही है।