धर्मलखनऊ

महामंडलेश्वर संजनानन्द गिरी ने किया चतुष्पथ यात्रा का जयघोष

आज स्थानीय होटल आरिफ कैसल में कामाख्या पीठ की साधिका व निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी संजना नंद गिरी‌‌ ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

जहां उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार हेतु वर्तमान में धर्म के प्रति लोगों में फैल रही अलग-अलग व्याख्याओं व गलत धारणाओं के निवारण व एक नूतन धर्म जन जागरण हेतु चतुष्पथ यात्रा का उद्घोष किया। ज्ञातव्य है कि सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माधिकारी आदि शंकराचार्य भगवान ने चतुष्पथ यात्रा करके नवधर्म जागरण किया था, स्वामी जी के अनुसार उपरोक्त यात्रा आगामी मार्च से शुरू होकर तकरीबन दो माह तक चलेगी, संपूर्ण यात्रा को दो चरणों में आयोजित किया गया है‌l

प्रथम यात्रा की शुरुआत महामडलेश्वर संजनानंद जी के मूल स्थान कामाख्या पीठ से शुरू होकर जोधपुर तक और चतुष्पथ यात्रा का द्वितीय चरण रामेश्वरम से शुरू होकर कश्मीर के लाल चौक पर जाकर संपूर्ण होगा l उपरोक्त यात्रा के मध्य में हिंदुस्तान के लगभग सभी प्रमुख शहरों में महामडलेश्वर संजना नंद गिरी धर्म को लेकर विभिन्न आयोजन व व्याख्यानों को संबोधित करेंगी । साथ ही मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रमुख धर्म स्थान, शक्ति पीठों, देवस्थानों के साथ-साथ सनातन धर्म से जुड़े विद्वानों के साथ उनकी मुलाकात भी होगी । उपरोक्त धर्म यात्रा में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों व पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के भी भाग लेने की संभावना है

उपरोक्त यात्रा हेतु तैयारियां अपने युद्ध स्तर पर हैं , इस यात्रा हेतु अलग-अलग कई विभागों का गठन पूज्य महामण्डलेश्वर संजनानंद गिरी जी के ऑफिस द्वारा किया गया है। संपूर्ण यात्रा के प्रचार अभियान व संपर्क प्रमुख का दायित्व फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह स्वयं देख रहे हैं l उनके मुताबिक भारतीय फिल्म व कला जगत के बड़े-बड़े सितारों ने अपना समर्थन इस हेतु महामण्डलेश्वर संजनानंद गिरी जी को दिया हैl उपरोक्त यात्रा में शैक्षिक वर्ग , व्यावसायिक वर्ग, कला जगत के साथ-साथ अन्य धर्म व संस्कृतियों से जुड़े लोग भी मूर्त रूप से हिस्सा लेंगे।

उपरोक्त यात्रा को आरंभ में ही हरियाणा के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व सरपंच खाप के पूर्व प्रधान श्री वेद प्रकाश ने अपना समर्थन दिया । इस अवसर पर उन्होंने समर्थन पत्र महामंडलेश्वर संजनानंद गिरी जी को सोंपा। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वामी संजना नंद गिरी ने संपूर्ण भारत के धर्म प्रेमियों व विद्वानों का यात्रा में शामिल होने हेतु आह्वान किया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------