Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाआर्यमन सिंधिया ने संभाली MPCA अध्यक्ष की कमान, पिता ज्योतिरादित्य भी हुए समारोह में शामिल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मंगलवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद का चार्ज संभाल लिया है. 29 साल की उम्र में वो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. MPCA की एनुअल जनरल मीटिंग में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया. महानार्यमन सिंधिया ने एमपीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उनके साथ में केंद्रीय मंत्री, एमपीसीए के पूर्व अध्यक्ष और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. साथ ही एमपीसीए के सभी सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.

कैसे हुई ताजपोशी
अध्यक्ष पद ग्रहण करने के मौके पर महानआर्यमन का रॉयल लुक सामने आया. वो सूट में पहुंचे. उनकी ताजपोशी लाल तिलक से हुई. वहीं, पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पिता ने भी बेटे के अध्यक्ष बनने पर खूब प्यार लूटाया. बेटे को शॉल देकर ज्योतिरादत्यिय सिंधिया ने सम्मानित किया.

इसी के साथ महानार्यमन के अध्यक्ष बनने के साथ ही सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी ने MPCA की कमान संभाल ली है. दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक एमपीसीए के अध्यक्ष रहे. 1982 से 2001 तक माधव राव सिंधिया ने इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. वहीं, 2004 से 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. इसके बाद इनके समर्थित लोगों का ही एसोसिएशन पर कब्जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार और लेखक खांडेकर ने 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन से एमपीसीए अध्यक्ष का पद संभाला था. इसी के साथ अब महानार्यमन एमपीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में अभिलाष खांडेकर की जगह लेंगे.

पद ग्रहण करने से पहले लिया बप्पा का आशीर्वाद
एमपीसीए का पदभार ग्रहण करने से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन खजराना स्थित गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने अध्यक्ष पद ग्रहण करने से पहले पूजा अर्चना की. मंदिर में आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंत्री ने कहा, आज मुझे यहां भगवान गणेश के दर्शन का सौभाग्य हासिल हुआ, बस यही कामना है कि भगवान गणेश की कृपा सभी पर बनी रहे.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने और बेटे के भगवान के दर्शन की तस्वीर एक्स हैंडल पर शेयर की. तस्वीरें शेयर करते हुए मंत्री ने लिखा, आज इंदौर प्रवास का शुभारम्भ खजराना गणेश मंदिर में सिद्धिविनायक प्रभु के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ किया. हर शुभ काम से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेना न सिर्फ हमारी परंपरा, बल्कि मेरी पारिवारिक विरासत और व्यक्तिगत आस्था का भी अभिन्न हिस्सा है.

किस-किस पद पर रहे काबिज
महाआर्यमन सिंधिया इससे पहले ग्वालियर डिवीजन के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने मध्य प्रदेश लीग को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अब वो मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. वो निर्विरोध चुने गए हैं. महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से की. इसके बाद वो ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी गए. क्रिकेट के साथ-साथ महाआर्यमन सिंधिया को संगीत का भी काफी शौक है

---------------------------------------------------------------------------------------------------