महिंद्रा की बिक्री बंपर उछाल- टाटा मोटर्स, हुंडई समेत इन कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट
नई दिल्ली: 1 जुलाई को देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जून की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए। जून 2025 में जहां एक तरफ टीवीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, बजाज ऑटो की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, हुंडई, ऑडी की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 78,969 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके SUVs की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 47,306 इकाई हो गई, जो जून 2024 में 40,022 थी। इसके अलावा, कंपनी की थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 51,769 हो गई, जबकि जून 2024 में ये 45,888 थी।
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री भी बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 28,869 यूनिट हो गई। कंपनी ने जून 2024 में 27,474 गाड़ियां बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 26,453 यूनिट रही।

मारुति सुजुकी को नुकसान
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जून महीने में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 1,67,993 इकाई रही। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बीते साल जून में कुल 1,79,228 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गये कुल घरेलू यात्री वाहन पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 1,18,906 इकाई रहे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये आंकड़ा 1,37,160 इकाई था।
हुंडई की बिक्री में भी गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 60,924 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 64,803 इकाई रही थी। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बयान में कहा, घरेलू बाजार में थोक बिक्री जून में 12 प्रतिशत घटकर 44,024 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 50,103 इकाई थी। जून, 2024 के 14,700 इकाई के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 16,900 इकाई रहा।

टाटा मोटर्स की सेल्स में भारी गिरावट
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 65,019 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने 74,147 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 15 प्रतिशत घटकर 37,083 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 43,524 इकाई थी। घरेलू बाजार में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष जून के 30,623 इकाई से 12 प्रतिशत घटकर 27,936 इकाई रह गई।
टीवीएस की बिक्री में जोरदार उछाल
टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 4,02,001 इकाई हो गई। कंपनी ने जून, 2024 में 3,33,646 इकाइयों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो जून, 2024 के 3,22,168 इकाई से बढ़कर जून, 2025 में 3,85,698 इकाई हो गई। घरेलू दोपहिया वाहन खंड में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इसकी बिक्री पिछले साल जून के 2,55,734 इकाई से बढ़कर इस साल जून में 2,81,012 इकाई हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर पर 42 प्रतिशत बढ़कर 16,303 इकाई हो गई।
रॉयल एनफील्ड की सेल्स में शानदार बढ़ोतरी
रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 89,540 इकाई हो गइ। रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 76,957 इकाई रही। निर्यात 79 प्रतिशत बढ़कर 12,583 इकाई हो गया।
बजाज की बिक्री में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी
बजाज ऑटो की निर्यात सहित कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 3,60,806 इकाई हो गई। पुणे स्थित मोटर वाहन विनिर्माण कंपनी ने जून 2024 में कुल 3,58,477 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,88,460 इकाई रही, जबकि जून 2024 में यह 2,16,451 इकाई रही थी।
