Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महोबा: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, चार की मौत, वाहन के उड़े परखच्चे

महोबा – कानपुर-सागर हाईवे पर ग्राम बरा बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार आल्टो कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

50 मीटर तक घिसटती चली गई कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल निवासी नरेश नागर (23), पूजा नागर (23) और कार चालक अवधेश नागर सहित चार लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके भोपाल लौट रहे थे। जब वे जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बरा गांव के पास पहुंचे, तो उनकी कार छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक घबराकर वाहन नहीं रोका, जिससे कार करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।

हादसे में चारों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही नरेश नागर, पूजा नागर और चालक अवधेश नागर की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जेसीबी मशीन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर भारी भीड़, ट्रक चालक फरार

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और ग्रामीण ट्रक चालक की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई थी, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। चारों मृतक प्रयागराज से भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।