मैं दिल तुम धड़कन’ के अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ के मौके पर टीवी शोज के विकास पर की दिलचस्प चर्चा!
मुंबई, नवंबर 2024: शेमारू उमंग हमेशा से अपने दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट देने के लिए समर्पित रहा है और उनका नया शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ इसका एक सही उदाहरण है क्योंकि इसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो के मुख्य अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी से ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ को लेकर हुई एक ख़ास बातचीत में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के विकास और इसमें आए बदलावों के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इस सफर ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर क्या कुछ सिखाया।
अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी बताते हैं,”टीवी इंडस्ट्री लगातार बदल रही है और एक अभिनेता होने के नाते हमें खुदमें भी यह बदलाव करने पड़ते है। मैं इस बदलाव का हिस्सा बनकर खुश हूं और दर्शकों की पसंद के अनुसार खुद को ढालने के लिए भी तैयार हूं। मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी अभिनय कला पसंद आ रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा जो लोगों के दिलों को छू सके। पहले टेलीविजन शोज हाई-इंटेंसिटी ड्रामा और ओवर-द-टॉप इमोशंस पर आधारित होते थे। उस समय यही स्टाइल था और दर्शकों को यह बहुत पसंद आता था। अभिनेता के तौर पर, हम जानते थे कि जितना ज़्यादा ड्रामा होगा, उतना ज़्यादा सराहा जाएगा। यह एक ट्रेंड था और हर कोई वही करता था जिसकी उम्मीद की जाती थी, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है।”
ज़ोहेब कहते हैं,”अब दर्शक कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो उनके जीवन और अनुभवों को दर्शाए। वे अब ज़्यादा नैचुरल और मेथड-स्टाइल एक्टिंग पसंद करते हैं, जो वास्तविक और उनसे जुड़ा हुआ हो। मेरे मौजूदा शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में, मैं केशव का किरदार निभा रहा हूं। वह एक ऐसा पिता है जिसने हाल ही में अपने बेटे की कस्टडी ली, जिसके अस्तित्व के बारे में उसे पहले पता भी नहीं था। यह एक बेहद भावनात्मक सफर है और मेरा किरदार वही करता है जो असल जिंदगी में कोई भी पिता करेगा। अब दर्शक केवल ड्रामा नहीं चाहते, वे सच्चाई चाहते हैं और एक अभिनेता के तौर पर हमारा काम है अपने किरदार की वास्तविकता को दिखाना और ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के ज़रिए, हम असली भावनाओं पर फोकस कर रहे हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी शानदार रही है। यह दिखाता है कि दर्शक इस तरह की स्टोरीटेलिंग से जुड़ रहे हैं।”
देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।’