Featured NewsTop Newsउत्तर प्रदेश

घने कोहरे में बड़ा हादसा: आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चालक समेत तीन गंभीर

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया। आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-93 पर सासनी कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री हनुमान जी चौकी के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस चालक, परिचालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घने कोहरे ने छीनी दृश्यता, नहीं दिखा सामने से आ रहा वाहन
जानकारी के अनुसार, सोहराब डिपो की रोडवेज बस मेरठ से आगरा की ओर जा रही थी, जिसमें छह यात्री सवार थे। सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। अचानक हुई इस टक्कर से बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घायलों की पहचान, अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में घायल बस चालक प्रदीप पुत्र जयपाल (निवासी मेरठ), परिचालक दिलीप पुत्र ज्ञानेंद्र (निवासी फतेहपुर) और यात्री राकेश पुत्र हुकुम सिंह (निवासी मेरठ) को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। राहत की बात यह रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बच गए।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
दुर्घटना के चलते आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बस चालक का आरोप: गलत ओवरटेक बना हादसे की वजह
घायल बस चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि घने कोहरे में ट्रक चालक गलत तरीके से ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------