Top Newsदेशराज्य

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए सात नक्सली; AK-47 समेत अन्य हथियार किए बरामद

जगदलपुर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना (Chhattisgarh-Telangana) राज्य की सीमा में मुलगू जिले में जवानों ने सात नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल (Encounter Site) से सात नक्सलियों (Naxalites) के शव मिले हैं। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी (Shootout) हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ (Encounter) के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।

मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------