Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

ममता, उमर, आतिशी समेत कई राज्‍य के CM होंगे महाकुंभ में अतिथि, योगी ने मंत्रियों को सौंपा काम

प्रयागराज : प्रयागराज में दिव्य और भव्य रूप से आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 की दिव्यताऔर भव्यता को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के राज्यवार दौरे तय कर दिए हैं। यह मंत्री अपने आवंटित राज्यों में जाकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भेंटकर उन्हें महाकुम्भ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के उनके समकक्ष पिनाराई विजयन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अलावा राजनीतिक रूप से विषम विचारधाराओं के कई अन्य नेता इस मेगा इवेंट की अतिथि सूची में शामिल हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें आस्था, आध्यात्मिकता, संस्कृति, परंपरा और विरासत को मिलाकर दुनिया के सबसे बड़े जनसमूह में आमंत्रित किया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें निमंत्रण भेजने के लिए भेजा जा रहा है। गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पाठक के फडणवीस को आमंत्रित करने के लिए फिर से मुंबई जाने की संभावना है। मुंबई यात्रा के दौरान पाठक के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी संजय निषाद भी होंगे, जो राजस्थान भी जाएंगे। मौर्य निमंत्रण देने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को आमंत्रित करने के लिए 13 और 14 दिसंबर को बेंगलुरु में रहेंगे। खन्ना जल्द ही मुख्यमंत्री आतिशी को महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए दिल्ली भी जाएंगे। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और असीम अरुण अगले सप्ताह तमिलनाडु जाकर सीएम को वहां आमंत्रित कर सकते हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह और राज्य मंत्री अजीत पाल विजयन को आमंत्रित करने के लिए केरल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को आमंत्रित करने के लिए अगले कुछ दिनों में असम के लिए रवाना होंगे। राकेश सचान को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है।

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी उमर अब्दुल्ला को आमंत्रित करने के लिए प्रतिनियुक्त टीम का हिस्सा हैं। उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य, जो पहले उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं, पहाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित करने के लिए देहरादून का दौरा करेंगी। ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को आमंत्रित कर सकते हैं। पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओ.पी. राजभर के सिक्किम जाने की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------