प्रबन्ध निदेशक नमामि गंगे तथा जल निगम (ग्रामीण) ने ग्राम भूड़ा में हर घर जल परियोजना का किया निरीक्षण
बरेली, 22 मई। प्रबन्ध निदेशक नमामि गंगे तथा जल निगम (ग्रामीण) डॉ0 राजशेखर ने कल जनपद बरेली के विकास खण्ड बिथरीचैनपुर के ग्राम भूड़ा में जल जीवन मिशन की हर घर जल परियोजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने की ओर एक बड़ा कदम है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और पूछा कि गांव में पानी आता है या नहीं तथा पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली । उन्होंने गांव के अंतिम छोर तक जाकर देखा कि पानी की पाइप पड़ी है या नहीं और प्रत्येक घर में कनेक्शन है या नहीं।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने गांव के बच्चों से बातचीत करी और पूछा कि घरों में जो पानी की टंकी लगी हैं, उसका पानी पीते हो तथा पानी कैसा है। निरीक्षण के दौरान जल सखियो से भी वार्ता करी।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने पानी को पीकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा।
निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट