Top Newsदेशराज्य

मोदी कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी, बिहार में बनेगा नया एयरपोर्ट, बेंगलुरु में मेट्रो के तीसरे फेज का होगा निर्माण

नई दिल्‍ली : मोदी सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. बजट 2024-25 में बिहार में नए एयरपोर्ट के ऐलान के बाद अब कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पटना से थोड़ी दूर बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1,413 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी दे दी है. सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने इंफ़्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा. इस एयरपोर्ट को A-321/B-737-800/A-320 प्रकार के विमानों के परिचालन के अनुरूप बनाया जाएगा. एयरपोर्ट पर 10 पार्किंग बे भी बनाया जाएगा और एप्रन का भी निर्माण किया जाएगा. बिहटा में साल 2026 तक 1413 करोड़ की मदद से यह नया एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा.

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव और मौजूदा टर्मिनल के विकास के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने इसके लिए 1,549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी है. नए सिविल एन्कलेव को A-321 प्रकार के विमानों के परिचालन के अनुरूप बनाया जाएगा और 10 पार्किंग बे और एप्रन का निर्माण भी इसमें शामिल है.

केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के अलावा बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे फेज में 2 कॉरिडोर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. कॉरिडोर-1 जेपी नगर से केम्पापुरा तक होगा जिसमें 21 स्टेशन होंगे जबकि कॉरिडोर 2 कदबागेरे से लेकर होसाहल्ली तक बनेगा जिसमें 9 मेट्रो स्टेशन होंगे. इसमें करीब 15611 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में इंफ़्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिली है. मुंबई से सटे ठाणे में इंट्रीग्रल रिंग मेट्रो को मंजूरी मिली है जिसकी लंबाई 29 किमी होगी और इसमें 22 स्टेशन होंगे. इसकी अनुमानित लागत 12 हजार 200 करोड़ रुपये हैं. पुणे में भी मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दी गई है और वहां स्वारगेट से काटरेज तक मेट्रो का एक्सटेंशन होगा जिसमें तीन नए स्टेशन जुड़ेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------