महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बीच प्रयागराज आ रहीं कई ट्रेनें डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगले आदेश तक रहेंगी रद्द
महाकुंभ नगर: जहां एक तरफ आज यानी 29 जनवरी बुधवार को महाकुंभ मेले में तड़के मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के हताहत होने और कुछ की मौतों की आशंका है। वहीं इस घटना के बाद सभी अखाड़ों ने आज अमृत स्नान थोड़े विलंब से करने का निर्णय लिया है। इस बीच खबरों की मानें तो, प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं इसके चलते जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। हालांकि बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज भी यथावत जारी है। सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है। लेकिन रेगुलर ट्रेनें यहां से बदस्तुर चल रही हैं।
इधर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेला की स्थिति को लेकर करीब तीन बार बात की है। मेला के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने यहां पत्रकारों को बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है। घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं।
वहीं CM योगी भी बड़ी बैठक कर रहे हैं। परिस्थितियों की समीक्षा के लिए बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री और शासन के बड़े अफसर बैठक में शामिल हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी लगातार कुंभ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। वे अब तक 3 बार CM योगी से बात कर चुके हैं और स्थिति को सामान्य करने और राहत के निर्देश दे रहे हैं।