आईवीआरआई में “वंदे मातरम्” गीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित

बरेली, 08 नवंबर।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में कल संस्थान के केन्द्रीय सभागार में “वंदे मातरम्” गीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम “वंदे मातरम्” के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजीत सिंह यादव, एडीजी, आईसीएआर ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम डॉ. एस.के. साहा, एस.डब्ल्यू.ओ. (छात्र) के दिशा निर्देशन मेँ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रसार-शिक्षा), डॉ. एस.के. मेदिरत्ता, संयुक्त निदेशक शैक्षणिक, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ नारायण दत्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामूहिक गायन के माध्यम से सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रप्रेम और एकता के भाव को व्यक्त किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

