मुर्शिदाबाद में भीषण धमाका, देसी बम बनाते समय हुआ विस्फोट, 3 लोगों की मौत
मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से विस्फोट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देसी बम बनाते समय एक बड़ा धमाका हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आकर 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में इस बम धमाके से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार एक घर में अवैध तरीके से देसी बम बनाए जा रहे थे। इसी दौरान एक बम फट गया और 3 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर में रविवार देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ, जिसके चलते काम कर रहे 3 लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस दल को तैनात किया गया है।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पुष्टी कर ली है। मृतकों के नाम मामून मुल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख बताए जा रहे हैं। इनमें मुस्तकीन सिख मेहताब कॉलोनी इलाके के रहवासी है। तो वहीं मामून मुल्ला और सबिरुल सरकार का घर खैरतला इलाके का रहवासी है। वे रात के अंधेरे में घर के अंदर बम बना रहे थे|