Featured Newsउत्तर प्रदेशदेश

बच्चा चोरी का मास्टरमाइंड यूपी पुलिस हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

कानपुर: यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में एक बदमाश को पकड़ा। बड़ा चौराहा से सोमवार को बच्चा चोरी कर उन्नाव में बेचने का मास्टरमाइंड बुधवार की देर रात जाजमऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपित को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार उन्नाव निवासी शरीफ पांच साल से बड़ा चौराहा पर परिवार के साथ सिंदूर बेचने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उनका बड़ा बेटा 10 वर्ष का फरीद और 20 महीने का शादाब चौराहे से लापता हो गए थे। मंगलवार दोपहर दो बजे शिवराजपुर पुलिस बड़े बेटे फरीद को लेकर कानपुर पहुंची तो बच्चा चोरी की घटना का खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में उन्नाव की रेशमा और लाल बंगले की जूली रानी कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।

जबकि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड वैभव सिंह अब तक फरार था। बुधवार की देर रात पुलिस को वैभव के जाजमऊ में होने की सूचना मिली। इस टिप के बाद उसकी घेराबंदी की गई। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया आरोपी वैभव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे इलाज के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया है। वहां से जेल भेजा जाएगा। मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में तीनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है।