पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में गणित दिवस का आयोजन: विद्यार्थियों ने बनाए गणितीय मॉडल और चार्ट
बरेली, 23 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा संचालित पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस रविवार को होने के कारण इसके पूर्व दिवस शनिवार अपराह्न में महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के कार्यों की चर्चा और एकाकी नाटक प्रस्तुत किया गया । इसके साथ गणितीय संक्रियाओं से संबंधित अलग अलग टॉपिक पर मॉडल और चार्ट का निर्माण विद्यार्थियों के द्वारा अत्यंत सृजनात्मक और नवाचारी तरीके से किया गया। प्राचार्य श्री सुमित कुमार, इंटर्नशिप प्रभारी डॉ.ज्योति पाण्डेय एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वरदान किया गया। आयोजन में प्राचार्य श्री सुमित कुमार, बी.एड./एम. एड. इंटर्नशिप विद्यालय प्रभारी डॉ.ज्योति पाण्डेय, पुष्पलता सिंह,मनप्रीत कौर, बेबी रानी, बी. एड./एम.एड. प्रशिक्षणार्थी आदि सम्मिलित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट