मायावती का सपा पर हमला: “बसपा ने रखा संत रविदास नगर नाम, सपा ने बदल दिया”
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को संत गुरु रविदास जयंती पर उन्हें नमन करते हुए देश-विदेश में रहने वाले उनके करोड़ों अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार ने भदोही जिले का नाम बदलकर संत रविदास नगर रखा था, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने जातिवादी और राजनीतिक द्वेष के चलते इसे बदल दिया।
बसपा द्वारा जारी एक बयान में मायावती ने कहा, “मन चंगा तो कठौती में गंगा” का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास ने समाज को इंसानियत और समानता का रास्ता दिखाया। उन्होंने जाति-भेद और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया और अपने विचारों से समाज को जागरूक किया।
सपा और भाजपा पर निशाना
मायावती ने सपा और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि “बसपा सरकार ने भदोही को संत रविदास नगर का दर्जा दिया, जिसे सपा सरकार ने बदल दिया। भाजपा सरकार ने भी अब तक नाम बहाल नहीं किया, जिससे साफ होता है कि दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी और द्वेषपूर्ण है।”
बसपा सरकार की उपलब्धियां
उन्होंने बसपा सरकार द्वारा संत रविदास के सम्मान में किए गए कार्यों को गिनाया, जिसमें वाराणसी में संत रविदास पार्क और घाट की स्थापना, फैजाबाद में संत गुरु रविदास राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, संत रविदास सम्मान पुरस्कार की शुरुआत और उनकी प्रतिमा की स्थापना शामिल हैं। मायावती ने इन कार्यों को सामाजिक परिवर्तन के प्रति बसपा की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।