मा0 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की जानकारी हेतु बैठक हुई संपन्न
बरेली, 15 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल सरकार द्वारा संचालित नवीन योजना ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन अभियान’’ (डल्न्ट।) के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि योजना के अन्तर्गत जनपद को 3000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु 21 से 40 वर्ष आयु तथा 08वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। व्यक्ति द्वारा पूर्व में किसी भी योजना में लोन ना लिया हो, ऐसे लोगों को मा0 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को चार वर्ष के लिये पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कि कमजोर वर्ग के लोगों को स्वरोजगार करने का अवसर मिल सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन अभियान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित व्यक्तियों की सूची सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर उनको निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप आवेदन प्राप्त किये जाने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित का योजनावार प्रशिक्षणार्थियों का डाटा तैयार कर लिया जाये, जिससे योजना ऑनलाइन होते ही प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप आवेदकों का आवेदन कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, लीड बैंक मैनेजर वी0के0 अरोड़ा, बैंक आफ बडौदा, उपायुक्त उद्योग, निदेशक आरसेटी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रोफेसर, हायर एजुकेशन, बीएलओ, हेल्थ विभाग एवं प्रधानाचार्य पालीटेक्निक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट