Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

बरेली, 29अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के आगामी 13 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु गठित समितियां के अध्यक्षों की एक बैठक आहूत की जो कुलपति कार्यालय के निकट समिति कक्ष में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में कुलपति महोदय द्वारा सभी समितियों की कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार से जाना। कुलपति महोदय द्वारा शिक्षकों से कहा गया कि वे 50 की संख्या में छात्रों को तैयार करें जो पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दायित्वों की पूर्ति करें जैसे अनुशासन व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था इत्यादि। कार्यक्रम स्थल अटल सभागार में सीट ऑन पर बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि बीच में खाली न रहने पाए। विदेशी छात्रों एवं शिक्षकों हेतु भी अलग से एक दीघा तैयार होगी। विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों के साथ एक साथ प्रतिनिधि उनकी व्यवस्था हेतु तैनात रहेगा। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्ति शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। परिसर सौंदर्य करण हेतु एक अलग समिति बनाई गई है जो विश्वविद्यालय परिसर के सौंदरीकरण की जिम्मेदारी देखेगी। दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के ऑफिशल फेसबुक पेज पर एवं यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा जिससे न केवल मेडल पाने वाले छात्रों बल्कि क्षेत्र के सभी लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री हरिश चंद, परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमारसिंह, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एसके पांडे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पीवी सिंह सहित सभी समितियां के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------