पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के संबंध में बैठक सम्पन्न
बरेली, 12 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम स्टेज का लोन क्लीयर होने के बाद बैंक एनओसी जरूर जारी करें, जिससे आवेदक द्वितीय लेविल के लोन हेतु आवेदन कर सकें।
बैठक में नगर निकाय शेरगढ़, घौराटांडा, बिशारतगंज, ठिरिया निजावत खां, फरीदपुर (नगर पालिका), रिछा, फरीदपुर (नगर पंचायत) का एचीवमेंट 50 प्रतिशत से कम पाया गया, जिस पर निर्देश दिये गये कि अगले माह की बैठक तक एचीवमेंट 60 प्रतिशत तक हो जाये, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अक्रियाशील वेण्डरों को प्रशिक्षण प्रदान कर क्रियशील किया जाये, जिससे डिजिटल लेन-देन कर सकें। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु जिन लोगों के आवेदन तहसील दिवस या जन सुनवाई/आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुये हैं उनकी सूची संकलित करते हुये ईओ के माध्यम से जांच की जाये और पात्रों की सूची प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने हेतु एजेंसी को दी जाये।
बैठक में प्रभारी पीओ डूडा/उप जिलाधिकारी मल्लिका नैन, एल0डी0एम0, नगर पंचायत/नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट